Posts

Showing posts from March, 2016

अमिताभ को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की मोदी की है योजना

Image
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता अमर सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए देश के सामने रखने वाले हैं। एस्सल ग्रुप के न्यूज चैनल इंडिया 24७7 के संपादक वासिंद्र मिश्र से खास बातचीत में अमर सिंह ने ये दावा किया है। अमर सिंह ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका अरुण जेटली के जरिए मिला था। उसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी से अमिताभ बच्चन को मिलवाया था। अमर सिंह ने कहा, वो शख्स भी मैं ही हूं जिसने अमिताभ बच्चन को 'पा' मूवी के सिलसिले में नरेंद्र मोदी से मिलवाया था, तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी-बच्चन की मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन से गुजरात का ब्रांड अम्बेसडर बनने को कहा था।उल्लेखनीय है कि अमर सिंह एक वक्त में बच्चन परिवार के बेहद करीबी रहे हैं। हालांकि कुछ साल पहले अमिताभ को अपना बड़ा भाई कहने वाले अमर सिंह और बच्चन परिवार में काफी दूरियां आ गईं जो अब तक बनी हुई हैं। हाल ही में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी क

56 हस्तियां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित

Image
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 मार्च 2016 को देश की 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. नई दिल्ली में आयोजित किए गए समारोह में राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद हैं। दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया है। 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, 8 को पद्म भूषण और 43 को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया है। सायना-सानिया को मिला पद्म भूषण कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर , राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया। अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री सिनेमा जगत में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और

जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर भव्य स्वागत

Image
लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विंग की हेड सुश्री सुष्मिता बासु एवं सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु कर स्वदेश लौट आई। स्वदेश वापिसी पर अमौसी एअरपोर्ट पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने सुश्री बासु एवं सुश्री रीना सोटी को फूल मालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन का आयोजन 18 से 23 मार्च तक जापान की राजधानी टोकियो में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 16 देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न देशों में आयोजित होने वाले चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी.) की गतिविधियों को सुदृढ़ करना एवं इसके माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों के बीच साँस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करना है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स

रामायण प्रतियोगिता में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को अपरान्ह राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम भोथली चल रही रामायण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं  और ग्रामीणों के बीच अचानक पहुंच गए। उन्हें बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के, इस प्रकार सहज-सरल भाव से अपने बीच पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री इस गांव में एक समाज सेवी संस्था द्वारा शुरू किए गए दिव्यांग बच्चों के स्कूल भवन का शिलान्यास करने के बाद कार द्वारा राजधानी वापस लौट रहे थे। भोथली के दुर्गा चौक में रामायण प्रतियोगिता चल रही थी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालु-ग्रामीणों को देखकर चौक पर अपना काफिला रूकवाया और लोगों से मिलने आयोजन स्थल पर पहुंचे। डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्हें आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. रमन सिंह को जब यह जानकारी मिली कि गांव में पंचायत के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए हैं, तो उन्होंने ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मिल-जुलकर काम करने से ही अच्छी तरह विकास कार्य हो पाते हैं। कुछ देर रूकने के बा

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दिव्यांग बच्चों के लिए होंगे विशेष स्कूल

Image
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि वर्तमान में राज्य के 19 जिलों में दिव्यांग बच्चों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण विशेष शासकीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। केवल आठ जिले शेष रह गए हैं। इन्हें मिलाकर निकट भविष्य में प्रदेश के सभी 27 जिलों में ऐसे विशेष स्कूल संचालित होने लगेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार की दोपहर राजधानी रायपुर से लगे हुए अमलेश्वर के पास ग्राम भोथली में दिव्यांग बच्चों के लिए जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल का शिलान्यास करते हुए यह घोषणा की। इस विद्यालय का संचालन समाज सेवी संस्था रोटरी रॉयल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। स्वर्गीय विजय बजाज स्मृति भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने की। प्रदेश के कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, भिलाई नगर निगम के महापौर देवेन्द्र यादव, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष जॉन एफ.जर्म, रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर डॉ. मनोज देशाई, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व विधायक  वि

पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को ‘रोटरी एक्सीलेन्स अवार्ड-2016’

Image
लखनऊ। हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को उनकी अतुलनीय साहित्यिक सेवाओं हेतु ‘रोटरी एक्सीलेन्स अवार्ड-2016’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। झूलेलाल वाटिका में चल रहे रोटरी महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं मंचासीन मूर्धन्य विद्वजनों ने पं. शर्मा की उनकी साहित्यिक सेवाओं एवं उपलब्ध्यिों को समाजोपयोगी बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ के अध्यक्ष डा. एस. एस. हासमी भी उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब, लखनऊ द्वारा साहित्य सेवा, समाजसेवा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तीन प्रख्यात हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें साहित्य के क्षेत्र में पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, समाजसेवा के क्षेत्र में श्री अजय वाजपेयी, अध्यक्ष, उप्र एल पी जी गैस एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में डा. पंकज, सर्जन, किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ शामिल हैं। विदित हो कि लखनऊ में रोटरी क्लब के 35 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ के

गौरैया प्रेम और उसका संरक्षण

Image
चूं चूं करती आई चिड़िया घर आंगन को भाई चिड़िया। यह चिड़िया कोई और नहीं गौरैया है। इसी के संरक्षण को लेकर आज गौरैया दिवस पर रैली निकाली गई। इसमें स्कूली बच्चों ने शिरकत की। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गौरैया दिवस पर एक रैली आयोजित कर गौरैया संरक्षण का संदेश दिया गया। गौरैया दिवस पर रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और आम लोगों ने शिरकत की और गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया।  पूरी दुनिया भर में फ़ुदकने वाली यह चिड़िया एशिया और यूरोप के मध्य क्षेत्र में ज्यादा पाई जाती है। हमारी सभ्यता के विकास के साथ ही यह चिड़िया संसार के बाकी हिस्सों उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, दक्षिणी अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड में भी पहुंच गयी। यह बहुत बुद्धिमान और संवेदनशील पक्षी है। सामाजिक पक्षी होने के कारण ही यह ज्यादातर झुंड में रहती है। जमीन पर बिखरे अनाज के दाने, छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े इसके प्रिय भोजन हैं। यह घरों के रोशनदानों, बगीचों, दुछत्ती जैसी जगहों में अपने घोंसले बनाती है।                                                             क्यों रूठी गौरैया                                                    

मिस प्यूर्तो रिको यूनिवर्स क्रिस्टीली से छिना ताज

Image
मिस प्यूर्तो रिको यूनिवर्स-2016 रहीं क्रिस्टीली कैरिडे से क्राउन वापस ले लिया गया। आॅफिशियल्स ने इसका कारण उनका खराब एटीट्यूड बताया है। अब क्रिस्टीली यूएस के किसी भी बड़े इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।  कैरिडे ने चार महीने पहले मिस यूनिवर्स क्राउन जीता था। हाल ही में लोकल न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा था, उन्हें कैमरे पसंद नहीं हैं। इस इंटरव्यू के दौरान मिस यूनिवर्स प्यूर्तो रिको की नेशनल डायरेक्टर डेसिरी लॉरी भी मौजूद थीं। उन्होंने क्रिस्टीली के बयान का विरोध किया था।  लॉरी के मुताबिक, हमारी जिम्मेदारी बेस्ट फेस को आगे बढ़ाने की होती है। कैमरे के सामने हर तरह के सवालों का जवाब देना चाहिए। लॉरी ने कहा कि क्रिस्टीली ने अपने बिहेव के लिए माफी नहीं मांगी। साथ ही आॅफिशियल्स से कहा कि उसे कुछ पर्सनल प्रॉब्लम थी। लेकिन ऐसी बात दोबारा नहीं होगी।  इसके बाद क्रिस्टीली ने अन्य प्रोग्राम में जाने से मना कर दिया। उसने डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट होने की बात कही और उसे कैंसल करने से मना कर दिया गया।

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित

Image
 गाड़ा महासभा की महिला शाखा की रायपुर अध्यक्ष श्रीमिती सावित्री जगत को क्रिएटिव आईस प्रमोशंस द्वारा ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज, कलाकार मोहन सुंदरानी की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

गुमनामी बाबा के बक्से में मिले नेता जी के फैमिली फोटो

Image
फैजाबाद में गुमनामी बाबा प्रकरण में मुखर्जी आयोग के पास कोलकाता भेजे गए सुबूतों का एक और बंडल मंगलवार 14-03-2016 को खोला गया। इनमें निकल रहे सुबूत रहस्य व कौतूहल भरे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस, उनके परिवार व करीबी लोगों के फोटोग्राफ बहुत कुछ कहते हैं। कुछ ऐसे नाम भी आए हैं, जिनके बारे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वे गोपनीय तरीके से गुमनामी बाबा से जुड़े थे। फैजाबाद के जिला कोषागार में रखे गुमनामी बाबा के सामान को अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रदर्शित करने के लिए प्रशासकीय समिति की ओर से जांच की जा रही है। इस दौरान एक बक्से से नेताजी के माता-पिता की अलग-अलग तस्वीरों के अलावा उनके 11 भाई-बहनों की तस्वीर भी मिलीं। इनमें नेताजी खुद भी नजर आ रहे हैं। बक्से से नेताजी के भांजे-भांजियों के भी चित्र निकले। भारत सरकार की ओर से गठित जस्टिस एमके मुखर्जी आयोग गुमनामी बाबा के सामानों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छांटकर अपने साथ नई दिल्ली ले गया था जिसे बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखवाया गया।उन्हीं सामानों में यह चित्र साथ में शामिल था। मुखर्जी आयोग ने गुमनामी बाबा के सामानों में मिले

अम्मी को तोहफे के लिए आमिर को करने होंगे कई जतन

Image
बा लीवुड अभिनेता आमिर खान जिस जमीन को खरीदकर मां को तोहफा देना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें कई जतन करने होंगे। करीब साढ़े छह बिस्से क्षेत्रफल वाली यह जमीन नीलामी में खरीदी तो दो भाइयों ने थी लेकिन बंटते-बंटते तीस से ज्यादा लोगों के हिस्से में आ चुकी है। ऐसे में सभी की सहमति और हस्ताक्षर के बाद ही पूरी जमीन आमिर खान ले सकेंगे। आमिर ने सोमवार को 51वां जन्मदिन मुंबई स्थित घर पर मनाते हुए अपनी सबसे बड़ी मुराद जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि 'मेरी ख्वाहिश है कि वाराणसी में जो अम्मी का पुश्तैनी घर है, वह उन्हें खरीदकर दूं।' आमिर के अनुसार अब 80 साल की हो चुकी अम्मी का बचपन उसी मकान में और वाराणसी की गलियों में बीता है। पैतृक घर इसलिए खरीदना चाहता हूं कि अम्मी अपने बचपन को एक बार फिर से जीएं। काशी स्टेशन से मात्र 500 मीटर दूर स्थित चौहट्टा लाल खां और भारद्वाजी टोला के बीच गलियों में स्थित अहाते में बना मकान ही कभी आमिर का ननिहाल था। आमिर की मां जीनत हुसैन का बचपन इसी मकान और गलियों में गुजरा है। 1947 में देश का बंटवारा हुआ तो कुछ लोग पाकिस्तान चले गए और कुछ मुंबई जाकर बस गए। सरकार ने ज

गौरैया संरक्षण की शपथ ली

Image
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर एवं अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। प्रातःकालीन सत्र में सी.एम.एस. आनन्द नगर द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में सी.एम.एस. छात्रों द्वारा बड़े ही जोरदार ढंग से गौरैया संरक्षण की शपथ ली। लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर, आई.ए.एस. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, आई.पी.एस. ने सी.एम.एस. छात्रों को गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई तथापि इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों एवं उनके माता-पिता व अभिभावकों ने संकल्प व्यक्त किया कि इस पुनीत कार्य में स्वयं भागीदारी निभायेंगे, साथ ही अपने आस-पड़ोस व जान-पहचान के लोगों भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 20 मार्च को ‘वल्र्ड गौरेया दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में गौरेया दिवस की घोषणा की है एवं इसी के अन्तर्गत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों में गौरैया संरक्षण की शपथ दिलााई गई। इससे पहले, बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का उद्घाटन मु

देरी से मिले तो न्याय नहीं

Image
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देरी से मिलने वाला न्याय, न्याय नहीं मिलने के बराबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने अदालतों में लाखों मुकदमे लंबित होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जजों के रिक्त पद जल्द भरे जाने चाहिए।  राष्ट्रपति ने मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए वैकल्पिक न्याय प्रणाली को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छोटे मुकदमे सुलह-समझौते के आधार पर निपटाए जाएं तो अदालतों पर बोझ नहीं बढ़ेगा। साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारों, न्यायाधीशों और वकीलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि न्याय को हकीकत का रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका संविधान की आखिरी व्याख्या करने वाली इकाई है। इसलिए उसे गलतियों से तेजी से और कारगर तरीके से निपटकर सामाजिक व्यवस्था कायम रखने में मदद करनी चाहिए।  दो डाक टिकट जारी: समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दो डाक टिकट भी जारी किए। एक पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के भवन और दूसरे पर इसकी लखनऊ पीठ के भवन का चित्र है। साथ ही उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट पर 10 रुपये का सिक्का भी जारी किया

छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा

Image
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ‘स्पिं्रग फेस्ट-2016’ का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े उल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया एवं अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से अपने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह की खास बात रही कि इसमें सी.एम.एस. के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों ने जोरदार भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही बच्चों की माताओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। ‘स्पिं्रग फेस्ट-2016’ में जहाँ एक ओर 2 से 5 वर्ष तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बेबी शो, फैन्सी ड्रेस, कलरिंग एवं पेपर टियरिंग प्रतियोगिताओं में हाथ आजमाए तो वहीं 7 से 11 वर्ष तक के बच्चो

बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन है

Image
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी समाजसेवी श्रीमती अपर्णा यादव ने समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती अपर्णा ने कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है, अतः बचपन में ही सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। श्रीमती यादव ने आगे कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। बच्चों को भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास ही शिक्षा का मुख्य लक्ष्य है। इस शानदार समारोह में छात्रों ने अपने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान का अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा से परिपूर्ण ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रत

जयपुर में लगेंगे Big-B के मोम से बने पुतले

Image
लंदन के तुसाद वैक्स म्यूजियम की तर्ज पर जल्द ही जयपुर में भी मोम के पुतलों का संग्रहालय शुरू होने वाला है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह म्यूजियम जयपुर के ऐतिहासिक नाहरगढ़ किले में स्थापित किया जाएगा।  हाल ही में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में पर्यटन परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में राजे ने अधिकारियों से कहा कि नाहरगढ़ में वैक्स म्यूजियम स्थापित करने की रिपोर्ट बना कर दें। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्स म्यूजियम को लेकर सरकार काफी गंभीर दिख रही है। वैक्स म्यूजियम में राजस्थान के योद्धाओं, राजा-महाराजाओं सहित महाराजा माधोसिंह, जयसिंह द्वितीय, विश्व की सबसे खूबसूरत महिला गायत्री देवी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के वैक्स स्टेच्यू लगाए जाएंगे। म्यूजियम में करीब दो दर्जन मशहूर हस्तियों के वैक्स स्टेच्यू होंगे। बताया जा रहा है कि ये स्टेच्यू चीन में बनवाए जाएंगे। जयपुर में नाहरगढ़ का किला प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है और हर वर्ष यहां सैकंडों पर्यटक आते है।

गन्ना किसानों के 3 हजार करोड़ दबा बैठी हैं नामी कम्पनियां!

Image
शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भारत से फरार हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में भी कई बडे़ समूह हैं, जिनके मालिक गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये लेकर बैठे हुए हैं। किसानों का करोड़ों रुपया दबाने वाली 25 चीनी मिल बंद हो चुकी हैं और 15 ने विभाग को बंदी का नोटिस थमा दिया है, जिसके बाद किसान अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उप्र में चीनी मिल मालिकों पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये बकाया है। प्रदेश में 25 चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं, वहीं 15 ने बंदी का नोटिस भेज दिया है। मिलों का कहना है कि क्षेत्र में गन्ना समाप्त हो गया है, ऐसे में पेराई कैसे की जा सकती है। नियमानुसार, बंदी से पहले मिलों को बकाया भुगतान की सूची विभाग को सौंपनी होती है, लेकिन इसको पूरी तरह दरकिनार किया गया है। जबकि इन चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है। इन मिलों पर प्रदेश की 3532 करोड़ रुपये बकाया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह का आरोप है कि ये सब सरकार की मिलीभगत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा, सरकार को ये बड़े ग्रुप ही चला रहे हैं। अब ऐसे में भला

भारत में 21 लाख लोग HIV पॉजिटिव

Image
भारत में 21 लाख से ज्यादा लोग एचआईवी वायरस से संक्रमित हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में यह आंकड़े पेश किए हैं. लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा गया कि देश में कुल 21 लाख 17 हजार लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि यूएनआईडीएस के 2014 के आकलन के मुताबिक भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की आबादी तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. दक्षिण अफ्रीका में 68 लाख और नाइजीरिया में 34 लाख लोग एचआईवी से प्रभावित हैं.जवाब में यह भी कहा गया कि ये मरीज एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) के सहारे जी रहे हैं. यह भी बताया गया कि मौजूदा समय में देश के अंदर कुल 524 एआरटी सेंटर्स हैं जो मुफ्त में यह थेरेपी उपलब्ध करवा रहे हैं.

दक्षिण सूडान में सेना ने 1 साल में 1300 महिलाओं से रेप किया

Image
2013 से दक्षिण सूडान में चल रहा है गृहयुद्ध दक्षिणी सूडान में सेना को वेतन भुगतान के तौर पर महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत दी जाती है. यह कहना है संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का. रिपोर्ट में सरकार समर्थक मिलिशया का खौफनाक चेहरा सामने आया है.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के मुताबिक दक्षिणी सूडान के यूनिटी राज्य में पिछले साल 1300 महिलाओं का रेप किया गया. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सेना आम लोगों की हत्याएं करती है, उन्हें जिंदा जला देती है. यह युद्ध अपराध के बराबर है. हालांकि दक्षिणी सूडान की सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति सल्वा कीर के प्रवक्ता ने कहा कि वे नियमों के अनुसार काम करते हैं. 'जो कर सकते हो करो' संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के साथ सरकार के समझौते में लड़ाकों को कहा गया है कि वे जो कर सकते हैं करें, जो ले जा सकते हैं ले जाएं. इसी समझौते के तहत लड़ाके लड़कियों और महिलाओं को साथ ले जाते हैं. इतना ही नहीं लड़ाके आम लोगों के मवेशी और निजी संपत्ति भी ले जाते हैं. खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड संयुक्

पत्रकारिता के बारे में समालोचना करते वक्त डर क्यों

Image
पत्रकारिता के बारे में समालोचना करते वक्त डर क्यों लगता है? क्या इसलिए कि लोकतंत्र के खंभों को पाक दामन माना जाता है? या इसलिए कि ये खंभे काफी ताकत रखते और समय-समय पर ताकत दिखाते भी हैं? अब यह तय करना मुश्किल होता जा रहा है कि चौथा खंभा, लोकतंत्र का भार उठाये है या वही लोकतंत्र पर भारी पड़ रहा है. चौथा खंभा यानी पत्रकारिता यानी अखबार, न्यूज चैनल, रेडियो, इंटरनेट सब. अगर कुछ मीडिया संस्थानों को छोड़ दिया जाये, तो इस वक्त ज्यादातर मीडिया संस्थान लोकतंत्र के नाम पर ह्यएकरंगी भीड़ तंत्रह्ण के हक में खड़े दिख रहे हैं. नतीजा, अब देश के लोगों को एक नये उन्माद का हिस्सा बनाने की कोशिश चल रही है. पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विवि (जेएनयू) में एक घटना हुई. इस घटना को न्यूज चैनलों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटना बना दी. राष्ट्रवाद के नाम पर अमूर्त बहस शुरू की गयी. इसका लोगों के दुख-सुख, रोजगार, दा‍ल-चावल की कीमत से कोई लेना-देना नहीं है. इसी बहस के बहाने देश में उन्माद पैदा किया जा रहा है. यह एक ऐसी बहस है, जिसमें अगर मीडिया के बादशाहों से सहमति नहीं है, तो कोई भी शख्स राष्ट्र का विरोधी हो सकता ह

मानवीय मूल्यों से जुड़ सकती है दुनिया

Image
नई दिल्ली में आर्ट आॅफ लिविंग के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है और पूरे विश्व को मानवीय मूल्यों के जरिए जोड़ा जा सकता है। पीएम ने कहा कि भारत के लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि यह कला और संस्कृति का कुंभ मेला है।यमुना के तट पर पीएम मोदी ने दुनिया के 155 देशों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी महानुभावों का मैं भारत की धरती पर स्वागत करता हूं। भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, विश्व को देने के लिए इसके पास क्या कुछ नहीं है। दुनिया सिर्फ आर्थिक हितों से जुड़ी हुई नहीं है, दुनिया मानवीय मूल्यों से भी जुड़ सकती है, दुनिया को मानवीय मूल्यों से जोड़ा जाना चाहिए। भारत के पास सांस्कृतिक विरासत है और दुनिया को इस विरासत की तलाश है। दुनिया की इस जरूरत को हम पूरा कर सकता है लेकिन हम यह तभी कर सकते हैं जब हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व हो। यदि हम अपनी विरासत को कोसेंगे तो तो दुनिया हमारी तरफ क्यों देखेगी।' अपनी मंगोलिया दौरे का जिक

नन्हें छात्रों ने गाये एकता के गीत

Image
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में जबकि सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। दोनों समारोह में विद्यालय के छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचारों से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्र

‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ की ब्रांड अम्बेस्डर चुनी गई डा. भारती गाँधी

Image
लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी को ‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेस्डर चुना गया है। तमिलनाडु की प्रख्यात चैरिटी संस्था ‘चेन्नई टन्र्स पिंक’ की ओर से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, खासकर स्तन कैन्सर के बारे में जागरूकता जगाने हेतु डा. गाँधी को ‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ का ब्रांड अम्बेस्डर चुना गया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी विगत 5 दशकों से भी अधिक समय से महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान एवं विश्व समाज में उन्हें उचित स्थान व मान-सम्मान हेतु लगातार प्रयासरत है। शिक्षा, सामाजिकता व महिलाओं के उत्थान में डा. भारती गाँधी ने अतुलनीय योगदान  दिया है एवं विभिन्न विषयों पर आपकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डिप्लोमा आॅफ चाइल्ड गाइडेन्स साइकोलाॅजिस्ट के पश्चात पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने ज्ञान का विस्तार करने हेतु डा. गाँधी ने विभिन्न देशों की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने

देश के विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम है राजिम कुंभ

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजिम कुंभ में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनायें  दी  है।   उन्होंने प्रदेश के धर्मस्व , कृषि , जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भेजे पत्र में ,  माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम में आयोजित कुंभ मेले के भव्य सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा है कि इस पुण्य भूमि राजिम का विशेष ऐतिहासिक एवं धार्मिक  महत्त्व है ।   छत्तीसगढ़ की    महानदी ,   पैरी और सोंढूर की संगम स्थली राजिम के इस कुंभ मेले में देश के विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम होता है।   शंकराचार्यों ,  संत-महात्माओं एवं  महामंडलेश्वरों  के परम सानिध्य में राजिम कुंभ का आयोजन धार्मिक आस्था , सांस्कृतिक उत्थान ,  प्रेम-सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाला है। कुंभ आयोजन हेतु उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को भी शुभकामनायें दी है।

साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा सम्मानित

Image
लखनऊ  में  प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पं. शर्मा ने अपनी पुस्तक ‘अपना रास्ता खुद बनाएं’ की एक प्रति माननीय राज्यपाल महोदय को भेंट की।  एवं पुस्तक की विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल श्री यादव पुस्तक में दिये गये विचारों से गद्गद् नजर आये और कहा कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी को नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। मैं आशा करता हूँ कि आप भविष्य में भी किशोरों, युवाओं व पारिवारिक एकता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लिखते रहेंगे। विदित हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में प्रतिभाग हेतु बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ पधारे थे। इस अवसर श्री यादव ने उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के नव-निर्मित कार्यालय का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया।

साधू-संतों की की शोभा यात्रा का राजिम नगर में भव्य स्वागत

Image
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजिम कुंभ में देश भर से पधारे साधू-संतों ने शाही स्नान किया।माघ पूर्णिमा से प्रारंभ इस कुंभ के अंतिम शाही स्नान के लिये निकली साधू-संतों की की शोभा यात्रा का राजिम नगर में भव्य स्वागत किया गया।नगर में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़कर  संतों का अभिवादन किया।धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस शोभायात्रा संतों के साथ ही रहे। वे भगवान् शिव का जयघोष करते हुए हुए साथ चलते रहे।नागा साधुओं ने उनके हाथ में भी तलवार थमा दी और अपने साथ अखाड़ा प्रदर्शन में शामिल कर लिया   ।   शाही स्नान के लिए निकली शोभायात्रा की अगुआई नागा साधू कर रहे थे।उनके हाथों में त्रिशूल,तलवार,लाठी,डमरु,फरसा आदि शस्त्र थे।वे अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहे।सर्वप्रथम शोभायात्रा संत समागम से नेहरू गार्डन पहुंची पश्चात नया पुल होते हुए राजिम बस स्टेण्ड और फिर गायत्री मंदिर, मुख्य मंच होते हुए स्नान कुंड पहुंची।जहां सर्वप्रथम नागा साधुओं ने स्नान किया।विशेष रूप से पंचदश जूना अखाड़ा, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन,पंचदशनाम जूना,सदगुरु कबीर आश्रम,पूज्य ब

विदेशी सैलानी पहुंचे राजिम

Image
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित  राजिम कुंभ-2016 के अंतिम दिवस आज विदेशी सैलानी भी राजिम पहुंचे।फ़्रांस से पहुंचे ये सैलानी साधू-संतों की शोभायात्रा में भी शामिल हुए।वे भारतीय धर्म संस्कृति से को करीब से जानने की कोशिश करते रहे।उन्होंने साधू संतों के साथ फोटो खिंचाया। सैलानी एक्वर्ड ने बताया कि भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के बारे में सुना था पर आज इसे करीब से देखा।यहां की प्रकृति पूजन से वे प्रभवित नज़र आये। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ के विषय में सुना था इसलिए यहां आगमन हुआ।