गौरैया संरक्षण की शपथ ली

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर एवं अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। प्रातःकालीन सत्र में सी.एम.एस. आनन्द नगर द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में सी.एम.एस. छात्रों द्वारा बड़े ही जोरदार ढंग से गौरैया संरक्षण की शपथ ली। लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर, आई.ए.एस. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, आई.पी.एस. ने सी.एम.एस. छात्रों को गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई तथापि इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों एवं उनके माता-पिता व अभिभावकों ने संकल्प व्यक्त किया कि इस पुनीत कार्य में स्वयं भागीदारी निभायेंगे, साथ ही अपने आस-पड़ोस व जान-पहचान के लोगों भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 20 मार्च को ‘वल्र्ड गौरेया दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में गौरेया दिवस की घोषणा की है एवं इसी के अन्तर्गत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों में गौरैया संरक्षण की शपथ दिलााई गई। इससे पहले, बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डा. मीता सिंह, पी आर एजुकेशन सोसाइटी, ग्रामोद्योग एवं पर्यावरण शोध संस्थान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि विभिन्न धर्मों में दिए आदर्श विचारों को अभिभावकों के समक्ष रखते हुए दिखाया कि ईश्वर एक है एवं सभी धर्म एक ईश्वर के पास पहुंचने के अलग-अलग रास्ते हैं। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव