मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

अवनीत कौर घर पर किस तरह समय बिता रही हैं, इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं शूटिंग से दूर इस समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर रही हूँ और अधिकांश समय अपने परिवार के साथ बिता रही हूँ, क्योंकि अक्सर मैं उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाती हूँ। मैं नई चीजों में हाथ आजमा रही हूँ, क्योंकि अभी मैं पूरी तरह से मुक्त हूँ और पढ़ाई का तनाव भी नहीं है। हाल ही में हमने मेरे भाई का जन्मदिन मनाया और मैंने उसके लिये एक केक बनाया और यह घर पर रहने के समय का बेहतरीन उपयोग था।’’
अवनीत ने यह भी कहा, ‘‘मैं इस समय का उपयोग अपने कमरे, अलमारी और मेक-अप को ठीक करने के लिये भी कर रही हूँ, क्योंकि यह काम लंबे समय से अधूरा था और मैं अपने सोशल मीडिया हैण्डल्स के लिये मजेदार कंटेन्ट बना रही हूँ। यह समय मुझे मेरे परिवार के काफी करीब लाया है और हम साथ मिलकर फिल्में और शोज देख रहे हैं। मेरी माँ मेरे सबसे करीब हैं और वह मेरी बेस्ट फ्रैंड भी हैं। इसलिये हम दोनों एक साथ बहुत समय बिताते हैं और माँ-बेटी वाली बातें करते हैं।’’
अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए अवनीत ने कहा, ‘‘हाल ही में मेरे पूरे परिवार ने सबसे खुशनुमा जो पल बिताया, वह यह था कि इंस्टाग्राम पर मैंने 10 मिलियन का आंकड़ा छूआ। मैं इस प्यार और सहयोग के लिये मेरे सभी प्रशंसकों, फॉलोअर्स और अलादीनः नाम तो सुना होगा के दर्शकों की बहुत आभारी हूँ।
अवनीत कौर को यास्मीरन के रूप में देखें, ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर
Comments
Post a Comment