पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को ‘रोटरी एक्सीलेन्स अवार्ड-2016’


लखनऊ। हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को उनकी अतुलनीय साहित्यिक सेवाओं हेतु ‘रोटरी एक्सीलेन्स अवार्ड-2016’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। झूलेलाल वाटिका में चल रहे रोटरी महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं मंचासीन मूर्धन्य विद्वजनों ने पं. शर्मा की उनकी साहित्यिक सेवाओं एवं उपलब्ध्यिों को समाजोपयोगी बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ के अध्यक्ष डा. एस. एस. हासमी भी उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब, लखनऊ द्वारा साहित्य सेवा, समाजसेवा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तीन प्रख्यात हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें साहित्य के क्षेत्र में पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, समाजसेवा के क्षेत्र में श्री अजय वाजपेयी, अध्यक्ष, उप्र एल पी जी गैस एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में डा. पंकज, सर्जन, किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ शामिल हैं। विदित हो कि लखनऊ में रोटरी क्लब के 35 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ के तत्वावधान में ‘रोटरी महोत्सव’ का आयोजन 16 से 21 मार्च तक झूलेलाल वाटिका में किया जा रहा है। सम्मान समारोह में बोलते हुए रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ के अध्यक्ष डा. एस. एस. हासमी ने कहा कि शर्मा जी ने अपने लेखन के माध्यम से हमारी गौरवमयी संस्कृति से भावी पीढ़ी को परिचित कराने की एक अनूठी पहल  की है। समाज के पुनरुत्थान हेतु, समाज के नव-जागरण हेतु एवं आने वाली पीढ़ियों के चरित्र निर्माण व संस्कार हेतु पं. शर्मा जैसे लेखकों की हमें नितान्त आवश्यकता है। पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ अपनी लेखन शैली के अनुपम लालित्य, सरल-सहज भाषा, पारिवारिक व सामाजिक परिवेश का यथार्थ शब्द-चित्रण के लिए देश के प्रबुद्ध पाठक वर्ग में खासतौर से जाने जाते हैं। आपने विगत 30 से अधिक वर्षों में साहित्य, पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हालांकि कई सम्मान और पुरस्कार मुझे मिले हैं परन्तु रोटरी कलब द्वारा इस सम्मान को प्राप्त कर मैं अभिभूति हूँ। यह सम्मान मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित