साधू-संतों की की शोभा यात्रा का राजिम नगर में भव्य स्वागत

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजिम कुंभ में देश भर से पधारे साधू-संतों ने शाही स्नान किया।माघ पूर्णिमा से प्रारंभ इस कुंभ के अंतिम शाही स्नान के लिये निकली साधू-संतों की की शोभा यात्रा का राजिम नगर में भव्य स्वागत किया गया।नगर में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़कर  संतों का अभिवादन किया।धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस शोभायात्रा संतों के साथ ही रहे। वे भगवान् शिव का जयघोष करते हुए हुए साथ चलते रहे।नागा साधुओं ने उनके हाथ में भी तलवार थमा दी और अपने साथ अखाड़ा प्रदर्शन में शामिल कर लिया   शाही स्नान के लिए निकली शोभायात्रा की अगुआई नागा साधू कर रहे थे।उनके हाथों में त्रिशूल,तलवार,लाठी,डमरु,फरसा आदि शस्त्र थे।वे अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहे।सर्वप्रथम शोभायात्रा संत समागम से नेहरू गार्डन पहुंची पश्चात नया पुल होते हुए राजिम बस स्टेण्ड और फिर गायत्री मंदिर, मुख्य मंच होते हुए स्नान कुंड पहुंची।जहां सर्वप्रथम नागा साधुओं ने स्नान किया।विशेष रूप से पंचदश जूना अखाड़ा, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन,पंचदशनाम जूना,सदगुरु कबीर आश्रम,पूज्य बाबा घासीदास बाबा धाम आदि से संतगणों एवं शिव भक्तों सहित धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संतों के साथ स्नान कुंड स्नान किया ।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित