अमिताभ को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की मोदी की है योजना

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता अमर सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए देश के सामने रखने वाले हैं। एस्सल ग्रुप के न्यूज चैनल इंडिया 24७7 के संपादक वासिंद्र मिश्र से खास बातचीत में अमर सिंह ने ये दावा किया है।
अमर सिंह ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका अरुण जेटली के जरिए मिला था। उसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी से अमिताभ बच्चन को मिलवाया था। अमर सिंह ने कहा, वो शख्स भी मैं ही हूं जिसने अमिताभ बच्चन को 'पा' मूवी के सिलसिले में नरेंद्र मोदी से मिलवाया था, तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी-बच्चन की मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन से गुजरात का ब्रांड अम्बेसडर बनने को कहा था।उल्लेखनीय है कि अमर सिंह एक वक्त में बच्चन परिवार के बेहद करीबी रहे हैं। हालांकि कुछ साल पहले अमिताभ को अपना बड़ा भाई कहने वाले अमर सिंह और बच्चन परिवार में काफी दूरियां आ गईं जो अब तक बनी हुई हैं। हाल ही में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि अमिताभ बच्चन को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित