मानवीय मूल्यों से जुड़ सकती है दुनिया

नई दिल्ली में आर्ट आॅफ लिविंग के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है और पूरे विश्व को मानवीय मूल्यों के जरिए जोड़ा जा सकता है। पीएम ने कहा कि भारत के लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि यह कला और संस्कृति का कुंभ मेला है।यमुना के तट पर पीएम मोदी ने दुनिया के 155 देशों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी महानुभावों का मैं भारत की धरती पर स्वागत करता हूं। भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, विश्व को देने के लिए इसके पास क्या कुछ नहीं है। दुनिया सिर्फ आर्थिक हितों से जुड़ी हुई नहीं है, दुनिया मानवीय मूल्यों से भी जुड़ सकती है, दुनिया को मानवीय मूल्यों से जोड़ा जाना चाहिए। भारत के पास सांस्कृतिक विरासत है और दुनिया को इस विरासत की तलाश है। दुनिया की इस जरूरत को हम पूरा कर सकता है लेकिन हम यह तभी कर सकते हैं जब हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व हो। यदि हम अपनी विरासत को कोसेंगे तो तो दुनिया हमारी तरफ क्यों देखेगी।' अपनी मंगोलिया दौरे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'वहां आर्ट आॅफ लिविंग के सदस्यों से मेरी मुलाकात हुई। वहां आर्ट आॅफ लिविंग के सदस्यों में मंगोलिया के नागरिक ज्यादा थे। उनके हाथों में तिरंगा था, यह सब प्रेरित करने वाला था।' आर्ट आॅफ लिविंग ने दुनिया को जोड़ने में मदद की है। मोदी ने कहा कि बाजार में तन को डुलाने वाले संगीत से भरा पड़ा है लेकिन मन को डुलाने वाला संगीत भारत के पास है। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को कला का उद्भुत भेंट दे सकता है। मोदी ने कहा, 'हम अहं ब्रह्मास्मि से शुरू करते हैं और 'वसुधैव कुटुंबकम' तक जाते हैं। यह आर्ट आॅफ लिविंग से संभव है।'  पीएम मोदी ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल आयोजित करने के लिए आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि आर्ट आॅफ लिविंग ने 35 साल में दुनिया भर को जीने की कला सिखाया है, दुनिया के लोगों को आपस में जोड़ा है, इसके लिए वह श्री श्री को बधाई देते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित