छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ‘स्पिं्रग फेस्ट-2016’ का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े उल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया एवं अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से अपने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह की खास बात रही कि इसमें सी.एम.एस. के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों ने जोरदार भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही बच्चों की माताओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। ‘स्पिं्रग फेस्ट-2016’ में जहाँ एक ओर 2 से 5 वर्ष तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बेबी शो, फैन्सी ड्रेस, कलरिंग एवं पेपर टियरिंग प्रतियोगिताओं में हाथ आजमाए तो वहीं 7 से 11 वर्ष तक के बच्चों ने कैलीग्राफी, जियोमेट्रिकल पजल, रीकाॅल एण्ड राइट, पिक एण्ड पेस्ट जैसी रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना के शानदार प्रस्तुतिकरण ने आध्यात्मिकता का अनूठा आलोक बिखेरा। समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला का जादू बिखेरकर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं दूसरी अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर नन्हें कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया। वल्र्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रदर्शन द्वारा छात्रों ने अपनी अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत नर्सरी राइम्स ने सभी का खूब मनोरंजन किया। समारोह में प्रतिभागी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था जिसके माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित