गुमनामी बाबा के बक्से में मिले नेता जी के फैमिली फोटो

फैजाबाद में गुमनामी बाबा प्रकरण में मुखर्जी आयोग के पास कोलकाता भेजे गए सुबूतों का एक और बंडल मंगलवार 14-03-2016 को खोला गया। इनमें निकल रहे सुबूत रहस्य व कौतूहल भरे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस, उनके परिवार व करीबी लोगों के फोटोग्राफ बहुत कुछ कहते हैं। कुछ ऐसे नाम भी आए हैं, जिनके बारे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वे गोपनीय तरीके से गुमनामी बाबा से जुड़े थे। फैजाबाद के जिला कोषागार में रखे गुमनामी बाबा के सामान को अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रदर्शित करने के लिए प्रशासकीय समिति की ओर से जांच की जा रही है। इस दौरान एक बक्से से नेताजी के माता-पिता की अलग-अलग तस्वीरों के अलावा उनके 11 भाई-बहनों की तस्वीर भी मिलीं। इनमें नेताजी खुद भी नजर आ रहे हैं। बक्से से नेताजी के भांजे-भांजियों के भी चित्र निकले। भारत सरकार की ओर से गठित जस्टिस एमके मुखर्जी आयोग गुमनामी बाबा के सामानों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छांटकर अपने साथ नई दिल्ली ले गया था जिसे बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखवाया गया।उन्हीं सामानों में यह चित्र साथ में शामिल था। मुखर्जी आयोग ने गुमनामी बाबा के सामानों में मिले इन चित्रों की पहचान नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की भतीजी ललिता बोस से कराई थी। ललिता बोस ने सभी चित्रों को पहचान कर उनका नाम भी आयोग को बताया था। आयोग ने ललिता बोस की ओर से दी गई जानकारियों के आधार पर ही चित्रों में मौजूद लोगों के नामों को सूचीबद्ध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित