देश के विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम है राजिम कुंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजिम कुंभ में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनायें दी है। उन्होंने प्रदेश के धर्मस्व,कृषि,जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भेजे पत्र मेंमाघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम में आयोजित कुंभ मेले के भव्य सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा है कि इस पुण्य भूमि राजिम का विशेष ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्त्व है छत्तीसगढ़ की  महानदी, पैरी और सोंढूर की संगम स्थली राजिम के इस कुंभ मेले में देश के विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम होता है। शंकराचार्योंसंत-महात्माओं एवं महामंडलेश्वरों के परम सानिध्य में राजिम कुंभ का आयोजन धार्मिक आस्था,सांस्कृतिक उत्थानप्रेम-सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाला है। कुंभ आयोजन हेतु उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को भी शुभकामनायें दी है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित