‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ की ब्रांड अम्बेस्डर चुनी गई डा. भारती गाँधी


लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी को ‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेस्डर चुना गया है। तमिलनाडु की प्रख्यात चैरिटी संस्था ‘चेन्नई टन्र्स पिंक’ की ओर से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, खासकर स्तन कैन्सर के बारे में जागरूकता जगाने हेतु डा. गाँधी को ‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ का ब्रांड अम्बेस्डर चुना गया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी विगत 5 दशकों से भी अधिक समय से महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान एवं विश्व समाज में उन्हें उचित स्थान व मान-सम्मान हेतु लगातार प्रयासरत है। शिक्षा, सामाजिकता व महिलाओं के उत्थान में डा. भारती गाँधी ने अतुलनीय योगदान  दिया है एवं विभिन्न विषयों पर आपकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डिप्लोमा आॅफ चाइल्ड गाइडेन्स साइकोलाॅजिस्ट के पश्चात पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने ज्ञान का विस्तार करने हेतु डा. गाँधी ने विभिन्न देशों की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने हेतु कई देशों की यात्राएं की। डा. गाँधी को शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अब तक अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। श्री शर्मा ने बताया कि चैरिटी संस्था ‘चेन्नई टन्र्स पिंक’ देश भर के 29 राज्यों के 80 शहरों में अनवरत यह कार्यक्रम चला रही है जिसके माध्यम से समाज के प्रत्येक आयु-वर्ग, जाति-धर्म की महिलाओं-बालिकाओं को स्तन कैन्सर की शुरुआती पहचान की जानकारी प्रदान की जा रही है और इससे बचने के उपायों पर जागरूक किया जा रहा है। ‘लखनऊ टन्र्स पिंक’ का उद्देश्य है कि स्तन कैसर की बीमारी जूझ रही महिलाएं एवं उनका परिवार स्वयं को उपेक्षित व अकेला न महसूस करने पाये अपितु इस बीमारी से लड़ने हेतु उचित सहयोग, प्रोत्साहन एवं परामर्श प्रदान किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित