गन्ना किसानों के 3 हजार करोड़ दबा बैठी हैं नामी कम्पनियां!

शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भारत से फरार हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में भी कई बडे़ समूह हैं, जिनके मालिक गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये लेकर बैठे हुए हैं। किसानों का करोड़ों रुपया दबाने वाली 25 चीनी मिल बंद हो चुकी हैं और 15 ने विभाग को बंदी का नोटिस थमा दिया है, जिसके बाद किसान अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उप्र में चीनी मिल मालिकों पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये बकाया है। प्रदेश में 25 चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं, वहीं 15 ने बंदी का नोटिस भेज दिया है। मिलों का कहना है कि क्षेत्र में गन्ना समाप्त हो गया है, ऐसे में पेराई कैसे की जा सकती है। नियमानुसार, बंदी से पहले मिलों को बकाया भुगतान की सूची विभाग को सौंपनी होती है, लेकिन इसको पूरी तरह दरकिनार किया गया है। जबकि इन चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है। इन मिलों पर प्रदेश की 3532 करोड़ रुपये बकाया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह का आरोप है कि ये सब सरकार की मिलीभगत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा, सरकार को ये बड़े ग्रुप ही चला रहे हैं। अब ऐसे में भला सरकार इनके खिलाफ  क्या कार्रवाई कर सकती है। अब इन मिलों ने अपने सीजनल स्टाफ  को भी पेडआॅफ  करना शुरू कर दिया है, लेकिन बकाया चुकाने के मामले में कितना पेमेंट कब तक देंगे, इसकी जानकारी गन्ना विभाग को नहीं दी गई है। गन्ना विभाग के एक अधिकारी ने हालांकि बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बकाया वसूली के लिए दबाव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मिलों द्वारा हफ्तेभर में पूरी जानकारी मुख्यालय भेजने के लिए कहा है, ताकि किसानों समय से उनका भुगतान किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित