छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दिव्यांग बच्चों के लिए होंगे विशेष स्कूल

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि वर्तमान में राज्य के 19 जिलों में दिव्यांग बच्चों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण विशेष शासकीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। केवल आठ जिले शेष रह गए हैं। इन्हें मिलाकर निकट भविष्य में प्रदेश के सभी 27 जिलों में ऐसे विशेष स्कूल संचालित होने लगेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार की दोपहर राजधानी रायपुर से लगे हुए अमलेश्वर के पास ग्राम भोथली में दिव्यांग बच्चों के लिए जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल का शिलान्यास करते हुए यह घोषणा की। इस विद्यालय का संचालन समाज सेवी संस्था रोटरी रॉयल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। स्वर्गीय विजय बजाज स्मृति भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने की। प्रदेश के कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, भिलाई नगर निगम के महापौर देवेन्द्र यादव, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष जॉन एफ.जर्म, रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर डॉ. मनोज देशाई, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व विधायक  विजय बघेल, समाज सेवी  भगवती प्रसाद बजाज विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने रोटरी रॉयल फाउंडेशन के सहयोग से प्रारंभ किए जा रहे समाज सेवा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में दिव्यांगजनों की सेवा, उनकी अधिकारिता और स्वावलंबन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उनके जीवन को सरल बनाने के लिए दिव्यांगों को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत से पोलियो उन्मूलन महाभियान का सफलतापूर्वक संचालन कर पोलियो इंटरनेशनल ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्तमान में इस संस्था द्वारा सबके लिए शिक्षा का अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसे सभी के सहयोग से अवश्य सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी में छह प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विवाह के लिए दिव्यांगजनों को 50 हजार रूपए और यदि वर और वधु दोनों दिव्यांग हैं तो उन्हें एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए वर्ष में एक बार नि:शुल्क तीर्थयात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि रोटरी इंटरनेशनल को दिव्यांगजनों की सेवा के कार्यों में राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विवेक तन्खा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए रोटरी रॉयल फाउन्डेशन के सहयोग से ग्राम भोथली में छठवें स्कूल का शिलान्यास किया जा रहा है। इसके पहले जबलपुर, बिलासपुर, भोपाल, ग्वालियर और मंडला में ऐसे स्कूल प्रारंभ किए जा चुके हैं। उन्होंने रोटरी रॉयल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों विशेषकर मेडिकल मिशन के संबंध में जानकारी दी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समारोह में कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर उनकी क्षमताओं को निखारना इस स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने समाज सेवा की इस अच्छी पहल के लिए रोटरी क्लब की सराहना की। रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री जॉन एफ.जर्म ने कहा कि सरकार और समाज की भागीदारी से किया जा रहा यह कार्य समाज सेवा का एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पिछले 111 वर्षों से दुनिया में समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का निर्माण लगभग पांच करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। स्कूल के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर रोटरी रॉयल फाउंडेशन के पदाधिकारी, सदस्य, ऐथना स्कूल के पदाधिकारी और शिक्षक तथा प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित