प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रांत के कुटुंब प्रबोधन विभाग की योजना के अनुपालन में प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं तथा समाज के अनेक बंधुओं द्वारा अपने अपने परिजनों के साथ वर्तमान परिस्थितियों में आरोग्यता तथा राष्ट्र कल्याण के लिए विधि-विधान पूर्वक एक माला अर्थात 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। अनेक परिवारों में परिवार सहित 108 बार ओम नम: शिवाय का जप किया गया।

इस महायज्ञ के द्वारा भूत भावन परमपिता जगत संहारकर्ता देवाधि देव महादेव जो सम्पूर्ण चराचर जगत के स्वामी हैं एवं जो सम्पूर्ण जगत का सृजन, पालन एवं संहार करते हैं ऐसे महाकाल भगवान शिव जो की नीलकण्ठ हैं, न्याय के देवता कर्माधिदेव श्री शनिदेव के गुरू हैं, भगवती आदिशक्ति पराशक्ति मां अम्बा भवानीपति हैं, जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के हृदय में निवास करते हैं एवं जिनके हृदय में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी निवास करते हैं, की परम कृपा से वर्तमान संकट का दृढ़ता पूर्वक सामना करने के लिए संबल एवं शक्ति प्रदान करने के साथ-साथ  राष्ट्र के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। भारतीय सनातन परंपरा में यज्ञ, पूजन और हवन का विशेष महत्व है और भगवत कृपा से ही बड़े से बड़े संकटों का समाधान संभव है।

जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि पूजन हवन से वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ हम सभी को आध्यात्मिक एवं दैवीय शक्ति की कृपा प्राप्त होती है, जिसके बल पर बड़ी से बड़ी आपदा का सहजता और सरलता पूर्वक समन करने में सफलता मिलती है।

जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में अधिकांश परिवारों में लोगों ने अपने आवास पर परिवार सहित बैठकर श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव के अमोघ मंत्र महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए हवन किया। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में विभाग संघचालक रमेश त्रिपाठी, चिंतामणि द्विवेदी, नितिन , हरीश कुमार, कार्तिकेय,

विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख रघुवीर प्रसाद उपाध्याय, विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष  हरिओम मिश्र,  डॉ बृजभानु सिंह, डॉ किरण मिश्रा, डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, डॉ रंगनाथ शुक्ल, डॉ शिवानी मातन हेलिया, डॉक्टर शैलेंद्र मिश्र, दिनेश  अग्रहरि, नितेश खंडेलवाल, सीतांशु ओझा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जयशंकर विजय पांडे, पंकज तिवारी, विवेक पांडे, सुरेंद्र प्रसाद पांडे रुद्र, राजेश मिश्र , डॉक्टर संतोष शुक्ला, सर्वोत्तम, हेमंत, शेष मिश्रा, हीरेंद्र सिंह, शेषमणि, राज नारायण सिंह, मुकेश पांडेय, सुनील दुबे, शिव शंकर सिंह, डॉक्टर संजीत शुक्ला, कृष्ण कांत मिश्र आदि ने परिवार सहित इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर राष्ट्र के कल्याण की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित