मिस प्यूर्तो रिको यूनिवर्स क्रिस्टीली से छिना ताज

मिस प्यूर्तो रिको यूनिवर्स-2016 रहीं क्रिस्टीली कैरिडे से क्राउन वापस ले लिया गया। आॅफिशियल्स ने इसका कारण उनका खराब एटीट्यूड बताया है। अब क्रिस्टीली यूएस के किसी भी बड़े इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।  कैरिडे ने चार महीने पहले मिस यूनिवर्स क्राउन जीता था। हाल ही में लोकल न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा था, उन्हें कैमरे पसंद नहीं हैं। इस इंटरव्यू के दौरान मिस यूनिवर्स प्यूर्तो रिको की नेशनल डायरेक्टर डेसिरी लॉरी भी मौजूद थीं। उन्होंने क्रिस्टीली के बयान का विरोध किया था।  लॉरी के मुताबिक, हमारी जिम्मेदारी बेस्ट फेस को आगे बढ़ाने की होती है। कैमरे के सामने हर तरह के सवालों का जवाब देना चाहिए। लॉरी ने कहा कि क्रिस्टीली ने अपने बिहेव के लिए माफी नहीं मांगी। साथ ही आॅफिशियल्स से कहा कि उसे कुछ पर्सनल प्रॉब्लम थी। लेकिन ऐसी बात दोबारा नहीं होगी।  इसके बाद क्रिस्टीली ने अन्य प्रोग्राम में जाने से मना कर दिया। उसने डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट होने की बात कही और उसे कैंसल करने से मना कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव