पर्यावरण के संकटों पर विचार की जरूरत

महात्मा गांधी ने कहा था कि धरती हर एक व्यक्ति की जरूरत को पूरा कर सकती है, लेकिन किसी एक के भी लालच को नहीं. आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरी दुनिया को पर्यावरण के संकटों पर विचार की जरूरत है, क्योंकि यह मसला किसी एक देश का नहीं है. अगर जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक उष्मा में बढ़ोतरी से ध्रुवीय प्रदेशों में ग्लेशियरों के पिघलने में अस्वाभाविक तेजी आती है, तो दूर-दराज के समुद्र तटीय इलाकों के डूबने का खतरा बढ़ जायेगा. इस बढ़ती गर्मी का कारण विकसित देशों में जीवाश्म ईंधनों की भारी खपत भी हो सकता है और भारत या चीन में खेतों में अधिक पानी का इस्तेमाल भी. निश्चित रूप से विकसित देशों को इस मामले में बढ़-चढ़कर पहल करनी होगी, लेकिन भारत जैसे देशों को भी अपनी जिम्मेवारी निभाने से पीछे नहीं हटना चाहिए. 1972 से हर साल 5 जून को मनाये जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस की कड़ी में 2014 को छोटे द्वीपीय देशों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है. कारण यह है कि समुद्री जलस्तर के बढ़ने से अनेक द्वीपों के डूबने का खतरा आसन्न है. हमारे देश में भी मॉनसून की अनियमितता, बाढ़ व सूखे का संकट, भू-गर्भीय जल स्तर में निरंतर होती कमी, शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण आदि पर्यावरण को लेकर सचेत होने की गुहार कर रहे हैं. शोध संस्था टेरी के ताजा सर्वे के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक शहरी हर साल गर्मी में वृद्धि का अनुभव करते हैं और मानते हैं कि पानी की बरबादी एक सच्चाई है. 88 प्रतिशत लोग मानते हैं कि कूड़ा-कचरा का सही तरह से निपटारा नहीं होने से गंभीर बीमारियां फैल रही रही हैं. 97 फीसदी लोग प्लास्टिक के थैलों पर पाबंदी के पक्ष में हैं.

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव