भारत में गुलाम अली को फूल, पाकिस्तान में कबीर खान को जूता

 विदेश में हुई एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यह घटना पाकिस्तान के कराची में हुई है। वहां मशहूर निर्देशक कबीर खान से बदसलूकी की गई। वही कबीर खान जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बनाई। उन्हीं कबीर खान की फिल्म फैंटम से गुस्सा कुछ लोगों ने पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट पर कबीर खान से बदसलूकी की। जिस वक्त ये सबकुछ हो रहा था पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी चुपचाप तमाशा देख रहे थे। एक दिन पहले ही वाराणसी में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुलाम अली के लिए हजारों दर्शकों का सम्मान आप देख सकते हैं। वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में पेशकश दी लेकिन सरहद पार पाकिस्तान में हमारे कलाकार के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है। कबीर खान पाकिस्तान के कराची में एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गये थे। कॉन्फ्रेंस खत्म कर जब वो भारत लौट रहे थे तभी कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के बाहर उनके साथ पाकिस्तानियों ने इस तरह का सलूक किया। वैसे तो कबीर खान ने कई हिट फिल्में बनाई हैं। लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर बदसलूकी का कारण बना है पिछले साल आई उनकी फिल्म फैंटम। फैंटम फिल्म में पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थक बताया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई हमले के गुनहगारों को पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है और हिंदुस्तान से एक एजेंट जाकर पाकिस्तान में उसे मार डालता है। फिल्म को तब पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था लेकिन अब इसी फिल्म के बहाने उनसे बदसलूकी हुई है। एयरपोर्ट के बाहर कबीर खान को न सिर्फ जूते दिखाए गए बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी की गई। कबीर खान को जिन लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा उनके शब्द थे। शर्म नहीं आती...ये जूता... ये जूता... ये जूता अफजल है, मोदी को बोलना हम आएंगे, इंडिया लाल किला पर पाकिस्तानी झंडा फहराएंगे.. पाकिस्तान जिंदाबाद..। इस पूरी घटना पर कबीर खान ने बात करते हुए कहा-ऐसे उत्पाती लोग हर जगह होते हैं। हमें इनकी हरकतों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मैं यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था और मैं अपने सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। पाकिस्तान पर ही बनीं कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर और बजरंगी भाई जान की कहानी को लेकर पाकिस्तान में कबीर का कोई विरोध नहीं हुआ। लेकिन पिछले साल आई फैंटम की वजह से कबीर खान को ये विरोध झेलना पड़ा। फैंटम फिल्म एस हुसैन जैदी के उपन्यास मुंबई एवेंजर्स पर आधारित है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित