कुसुम वर्मा “परिकल्पना सार्क सम्मान 2016“ से सम्मानित

इण्डिया एक्सीलेल्स एवार्ड, गोस्वामी तुलसीदास सम्मान, अवध रत्न सम्मान, यूथ आइकाॅन अवार्ड, सुशीला देवी सम्मान, सुर सरस्वती जैसे अन्य सम्मानों से सुशोभित लखनऊ की कुसुम वर्मा को बैंकाॅकाै में परिकल्पना द्वारा आयोजित छठे इण्टरनेशनल ब्लागर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2016 में ‘परिकल्पना सार्क सम्मान-2016’ से सम्मानित किया गया। सुश्री कुसुम वर्मा को यह सम्मान बैंकाॅक(थाईलैण्ड) में आयोजित ’छठे अंतर्राष्ट्रीय ब्लागर्स कान्फ्रेन्स 2016’ छठे इण्टरनेशनल ब्लागर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रभात के हाथों मिला। इस अवसर पर कुसुम वर्मा ने भारत की अवधी भाषा में अवधी लोकगीतों की सुरभि से लोगों को सुरभित किया। महज इतना ही नही बैंकाॅक के “सियामसीयन सभागार“ में आयोजित एक शाम कुसुम वर्मा के नाम कार्यक्रम में कुसुम वर्मा ने अपने सुहावने अवधी लोकगीतों से धूम मचा दी। कुसुम को कला की त्रिवेणी कहना कोई अतिश्योक्ति न होगा क्योंकि कुसुम वर्मा न केवल अवधी लोकगायिका हैं, अपितु वह कुशल कवियत्री, कुशल चित्रकार, कुशल अभिनेत्री और कुशल कथक नृत्यांगना भी हैं। अनेकों सांस्कृतिक मंच और संगीत गलियारें उनके बहुआयामी कला के गवाह रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित