दिखा समाज का ‘बदनुमा’ चेहरा

समाज में अभी भी ऐसे लोग विद्यमान हैं, जिनकी सोच में हैवानियत है। उनके निर्णय भी हैवानियत से भरपूर होते हैं। ऐसे निर्णय ही समाज के चेहरे को कलंकित, दागदार और बदनुमा बना देते हैं। ऐसा ही एक प्रकरण झारखंड राज्य के बोकारो जिले के गोमिया थाने के गुलगुलिया धौड़ा में मंगलवार (8 जुलाई 2014) को सामने आया। इसने समाज के दागदार चेहरे को बेनकाब कर दिया। बलात्कार का बदला लेने के लिए कथित आरोपी की नाबालिग बहन से बलात्कार की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। सरेआम बिरादरी की पंचायत में उस युवक की नाबालिग बहन से बलात्कार का न सिर्फ फरमान सुनाया गया, बल्कि धमकी दी गयी कि फैसले का विरोध करनेवाले का भी यही हश्र होगा। निर्भया कांड के बाद देश भर में आक्रोश उफनने लगता है, पर इसी देश की एक बस्ती में नाबालिग बच्ची को बलात्कार कर लहूलुहान कर दिया जाता है और एक आवाज तक नहीं उठती। कुछ दिनों पहले झरिया के कतरास मोड़ स्थित गुलगुलिया बस्ती के एक युवक से कर्ज के एवज में उसके दो नाबालिग भाई को बंधक रख लिया गया था। करार के मुताबिक तय समय पर कर्ज की वापसी नहीं करने पर उसकी नाबालिग बेटी को उठा लेने का एक मामला प्रकाश में आया था। यह ठीक उसी तरह का उदाहरण है कि एक ही ट्रेन की एसी बोगी में शान से सफर करनेवाले लोग भी चलते हैं तो उसी ट्रेन की साधारण बोगियों में आलू-प्याज की तरह लोग ठुंस कर सफर करते हैं। ये गुनाह उस समाज में हो रहे हैं जिसने कुप्रथाओं और अंधविश्वास में सांस लेना सीखा है। जीवन के सभ्य रास्तों से कबका इनका वास्ता खत्म हो चुका है। अधिकारों से वंचित रखी गयी, विकास की मुख्य धारा से दरकिनार कर दी गयी ऐसी ही जनजातियों को अंगरेजों ने आपराधिक जनजातियों के रूप में चिन्हित किया था। प्रख्यात बांग्ला उपन्यासकार महाश्वेता देवी ने इनके मान-सम्मान पूर्ण जीवन और इनके संवैधानिक हकों के लिए एक मुहिम भी चला रखी है। परंपरा और रूढ़ि के नाम पर भारतीय समाज का बड़ा तबका अब भी कई खतरनाक ढकोसलों के बोझ तले पिस रहा है। जब परंपरा और आदर्श पर नाज करनेवाले सभ्य समाज को परंपरा और रूढ़ि का फर्क नहीं पता, तो ऐसा तबका जो शिक्षा और विकास से कोसों दूर रखा गया है उससे किस विचार और विवेक की अपेक्षा की जा सकती है। यह उस व्यवस्था के लिए घोर कलंक का सवाल है कि जहां से राजनीति को वोटर मिलते हैं। यह कलंक उस समाज पर भी है जिसे अपनी जिम्मेदारी का ख्याल नहीं। मंगलवार की रात ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नोएडा में भी एक हैवानियत भरी घटना सामने आई। यहां एक युवती के साथ उसके ताऊ के लड़के ने ही चलती कार में न केवल गैंगरेप किया बल्कि उसके गुप्तांग में शराब की बोतल तक डाल दिया। इसके बाद युवती को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के साथ ही कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती है। इन घटनाओं के विरोध में जितना सामाजिक व्यवस्था जिम्मेदार है, उससे कम कानून के रखवाले जिम्मेदार नहीं हैं। अगर समय रहते जिम्मेदार लोगों ने आंख नहीं खोली तो आने वाला समय और दुखदायी होगा।

Comments

  1. जिस समाज मे विकृत मानसिकता व्याप्त हो,जो समाज आदिम और बर्बर परंपराओ को ढोता हुए ही चलने मे अपने को गौरवांवित समझे, जो समाज ऐसे घिनौने कृत्‍यो को करके कानून का भी मजाक उड़ाने मे थोड़ा भी न डर करे ऐसे समाज से आप क्या अपेक्षा कर भी सकते हो? ऐसे समाचार आज हर दिन समाचारपत्रो मे और अन्य दूरदर्शन माध्यम से पढ़ने और देखने-सुनने को मिल रहे है पर क्या हो गया ? कही पर इनको कुछ भी फर्क नहीं पड़ रहा है। आप ने एक बहुत ही ज्वलंत और असहनीय दृश्य जो हम सब के समक्ष पढ़ने को दिया इसके लिए आपको धन्यवाद,और पुनः आशा करते है की आप ऐसे ही सामाजिक कुरीतियो के प्रति समाज को दर्पण दिखाते रहेगे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव