शोभन सरकार का नया शगूफा, मेरे बिना नहीं मिलेगा सोना

शोभन सरकार का नया शगूफा, मेरे बिना नहीं मिलेगा सोना

  शहीद राजा राव रामबक्श के खंडहर हो चुके महल में 1000 टन सोना दबा होने की भविष्यवाणी करने वाले संत शोभन सरकार डौडियाखे़डा में एएसआई द्वारा खुदाई शुरू किए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद गुरूवार को पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि जब तक उन्हें खुदाई स्थल पर नहीं बुलाया जाता, सोना निकलने वाला नहीं है। अधिकारियों ने फिलहाल खुदाई में कोई चट्टान मिलने की बात नहीं कही है। शोभन सरकार ने कहा कि चट्टान मिली है और उसे तोडते ही एएसआई के अधिकारियों को खजाने का सच पता चल जाएगा। शोभन सरकार ने मीडिया से बात करते हुए कई बार नाराज भी हुए और अपने कहे बयान से पलटे भी। उन्होंने जहां एक बार यह कहा कि यदि यह ऑपरेशन सेना करती तो सच अब तक सामने आ चुका होता। वहीं पर कभी यह कहकर सबको चौंका दिया कि जब तक उन्हें खुदाई स्थल पर नहीं बुलाया जाता, तब तक सोना नहीं निकलने वाला है।बातों में लगातार आ रही भिन्नता पर सवाल होने पर सरकार ने बौखलाते हुए एएसआई और प्रशासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और कहा कि ऎसा कौन सा काम खुदाई स्थल पर हो रहा है जो मीडिया को प्रतिबंधित किया जा रहा है। हमने तो खुदाई के सीधे प्रसारण की मांग की थी। उन्होंने यह जरूर माना कि उन्होंने जिस स्थान पर बताया गया था एएसआई की टीम वहीं पर खुदाई कर रही है। बहरहाल, एक दिवसीय विश्राम के बाद एएसआई की टीम ने शुक्रवार को खुदाई का काम पुन: शुरू कर दिया पर एक सेंटीमीटर भी आगे नहीं बढ सकी। दिनभर एएसआई की टीम अभी तक 4 मीटर 80 सेमी क्षेत्र में हुई खुदाई की सफाई करती रही।

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप