clip

साधुओं के लिए भी हो आदर्श आचार संहिता

 योगगुरु बाबा रामदेव ने ‘‘साधुओं’’ पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के उद्देश्य से कहा कि उनके लिए भी एक आचार संहिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साधु पाप करते हैं तो उन्हे सामान्य लोगों को दिए जाने वाले दंड से अधिक दंड दिया जाना चाहिए. ‘‘मौजूदा दौर में तो पति पत्नी के बीच विश्वास टूटा हुआ है.’’  उन्होने कहा कि धर्म सत्ता और राज सत्ता में काफी पतन हुआ है इसमें सुधार की जरुरत है. रामदेव ने कहा ‘‘मैं सीधे तौर पर राजनीति में प्रवेश नहीं करुंगा. मेरे सामने दो जिम्मेदारियां है. इनमें एक ऋषि संस्कृति के कर्तव्यों को निभाना और दूसरी देश के समक्ष नेतृत्व संकट का समाधान करना है. मैं राष्ट्रधर्म के कर्तव्य को निभाउंगा.’’  बाबा रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बिना भगवे वाला फकीर बताते हुए कहा ‘‘मोदी लुटेरा नहीं हो सकता, भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता, देश नहीं तोड़ सकता इसलिए हमने उस पर भरोसा किया है.’’  उन्होने कहा ‘‘पर्वितन संवैधानिक प्रक्र्रिया से ही आएगा इसलिए हमने मोदी को व्यक्तित्व के रुप में चुना है पार्टी के रुप में नहीं. ’’  रामदेव ने कहा कि अपने जीवन को प्रामाणिकता के साथ जीने से ही देश को संकट से उबारा जा सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप