संघ है भारत का तालिबान : दिग्विजय सिंह




  कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार संघ पर विवादास्पद बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने ट्‍विटर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन (आरएसएस) पर हमला साधते हुए संघ की तुलना तालिबान से की है।
दिग्विजय सिंह ने ट्‍विटर पर लिखा है कि तालिबान समेत घृणा के विचार को समर्थन देने वालों से मैं घृणा करता हूं। भारत में तालिबान के हिन्दू संस्करण को जगह बनाने की इजाजत मैं नहीं दूंगा।
नरेन्द्र मोदी द्वारा सरदार पटेल को लेकर कांग्रेस पर किए जा रहे हमले को लेकर सिंह ने लिखा है कि क्या नरेन्द्र मोदी ने गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी को छोड़ दिया है? अब पटेल की विरासत को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मैं मोदी को दोष नहीं देता। संघ अपने कैडर को यही शिक्षा देता है। यही संघ का इतिहास है। दिग्विजय सिंह ने एक ‍ट्‍वीट में लिखा है कि अब मैं मोदी के उस दावे की उम्मीद कर रहा हूं जब वे कहेंगे कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आरएसएस के थे और देश को आजादी आरएसएस के कारण मिली।

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप