कलाम अस्पताल में भर्ती
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम अपने घर में गिर गए जिसके
बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत हालत स्थिर है और इसमें
सुधार हो रहा है. अस्पताल सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी दी है.सूत्रों ने बताया कि 82 वर्षीय कलाम को शुक्रवार को आर्मी रिसर्च एंड
रेफरल हास्पिटल में भर्ती कराया गया. वह राजाजी मार्ग पर अपने आवास पर गिर
कर बेहोश हो गये थे. उनके सिर में चोट लगी और आंख के पास काला निशान आ गया
है. उन्होंने बताया, ‘‘उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है. यह मामूली घाव था
और उन्हें एक.दो दिन में छुट्टी दे दी जायेगी. डाक्टरों का दल उनकी स्थिति
पर लगातार नजर रखे हुए हैं.’’
Comments
Post a Comment