clip

कलाम अस्पताल में भर्ती

 
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम अपने घर में गिर गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत हालत स्थिर है और इसमें सुधार हो रहा है. अस्पताल सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी दी है.सूत्रों ने बताया कि 82 वर्षीय कलाम को शुक्रवार को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में भर्ती कराया गया. वह राजाजी मार्ग पर अपने आवास पर गिर कर बेहोश हो गये थे. उनके सिर में चोट लगी और आंख के पास काला निशान आ गया है. उन्होंने बताया, ‘‘उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है. यह मामूली घाव था और उन्हें एक.दो दिन में छुट्टी दे दी जायेगी. डाक्टरों का दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.’’ 

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप