गंगा ने खोला राज : मेरी सगी बहन से शारीरिक संबंध बनाता था साई
सूरत की स्थानीय अदालत ने यौन उत्पीडन के आरोपी
आसाराम के बेटे नारायण साईं को जहां एक ओर भगोडा घोषित कर दिया है। वहीं,
उदयपुर से पकडी गई सेविका गंगा उर्फ धर्मिष्ठा ने चौंकाने वाले खुलासे किये
है। इन खुलासों को बाद लगता है कि गंगा अपने पापों का बोझ कम कर रही है और
धीरे-धीरे नारायण साई की पोल खोल रही है। गंगा ने खुद की आपबीती बताने के
साथ ही साई की काली करतूतों का काला चिट्ठा पुलिस के सामने बयां किया।उसने बताया कि नारायण साईं के सेविका जमुना से शारीरिक संबंध थे और जमुना
के एक बेटा भी हुआ है। जिसके पिता नारायण साई है। गंगा और जमुना सगी बहनें
हैं। फिलहाल, गंगा सूरत पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस गंगा से लगातार
पुछताछ में जुटी हुई है। सूरत के पुलिस मुताबिक गंगा ने पूछताछ के दौरान
बताया कि उसकी बहन भावना उर्फ जुमाना का बेटा दरअसल नारायण साईं की औलाद
है। गंगा पर साईं को लडकियां सप्लाई का आरोप है। साईं के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि
गंगा लडकियों को नारायण साईं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर
करती हैं।
वहीं, दूसरी ओर अदालत ने नारायण साईं को भगोडा घोषित किया है। साथ ही
जमुना और हनुमान को भी भगोडा घोषित किया गया है। कोर्ट ने पुलिस को जांच
एजेंसी को निर्देश दिये है कि तीनों भगोडों को 30 दिन के भीतर कोर्ट के
समक्ष पेश किया जाये।
गौरतलब है बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद से ही नारायण साईं और उसके
दोनों सहयोगी फरार हैं। पुलिस तीनों की खोज में डेढ सौ से अधिक जगह पर
छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
Comments
Post a Comment