कांग्रेसियों के लिए चुनावी पारी नहीं खेलेंगे सचिन

कांग्रेसियों के लिए चुनावी पारी नहीं खेलेंगे सचिन, प्रचार से किया इंकार

सचिन के करीबियों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर कांग्रेस का मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार नाह करेंगे , सचिन तेंदुलकर ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से की गई गुजारिश को ठुकरा दिया है| शनिवार को ही खबर आई की हाल में ही संन्यास की घोषणा कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनाव प्रचार कर सक्रीय राजनीति में भी कदम रख सकते है| लेकिन सूत्रों और सचिन के करीबियों ने शाम होते होते कांग्रेस के लिए सचिन के प्रचार में उतरने का खंडन कर दिया सचिन के करीबियों के मुताबिक़ उन्होंने कहा ''मैं चुनाव प्रचार नहीं करूँगा | '' दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने कहा था कि सचिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए तीन दिन चुनाव प्रचार करेंगे। प्रमोद गुगालिया की बात का सचिन ने खंडन कर दिया हैं | मालूम हो कि सचिन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया हैं। वे अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे। सचिन अपना आखिरी और 200वां टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे। सचिन मुंबई में अपने इस होम ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। शायद उसके बाद राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। खबर यह भी हैं कि बीसीसीआई तेंदुलकर को भव्य विदाई देने की योजना भी बना रहा है। तेंदुलकर ने पिछले सप्ताह 200वें टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था।28 अक्टूबर को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत पहुंचेगी जिसके बाद 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक वेस्टइंडीज बनाम यूपीसीए के बीच कटक में तीन दिवसीय मैच खेला जायेगा| 6 से 10 नवंबर पहला टेस्ट, कोलकाता में खेला जायेगा| 14 से 18 नवंबर को दूसरा टेस्ट, मुंबई में खेला जायेगा|

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव