उदयपुर में  मोदी ने राहुल को फिर शहजादा कहा                   बोले, शहजादे चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमे


नरेन्द्र मोदी ने राहुल को फिर शहजादा कहा, बोले शहजादे चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमे

नरेन्द्र मोदी उदयपुर में कांग्रेस के शहजादे यानी राहुल गांधी पर जमकर बरसे| उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि वो देश के ऐसे नेता है जिन्हें अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है आप उनकी बात मानकर ऐसी सरकार चुनेगे जिनके मंत्रियों से मिलने से प्रदेश की महिलाये डरती है| इतना ही नहीं इस सरकार के समय राजस्थान में 25 दंगे भी हुए है। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुये ये भी कहा वो साम्प्रदायिकता का पाठ पढ़ा रहे है उन्ही की सरकार आज जनता और न्यायपालिका की निगाहों में गलत साबित हो चुकी है। राहुल गांधी पर शब्दों के बाण छोड़ते हुये उन्होंने कहा कि राहुल जब राजस्थान के दौरे पर आये थे तो उन्होंने यहाँ की सरकार और मुख्यमंत्री को अपने आने की सूचना नहीं दी| उन्हें खुद के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं था, वो कार से नहीं घुमे| उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जो यहाँ के अखबारों में छपा और आपने पढ़ा। राजस्थान की अशोक गहलौत पर निशाना साधते हुये उन्होंने यहाँ तक कहा कि आज राजस्थान में यहाँ की कांग्रेस सरकार में शामिल मंत्रियों की करतूत की वजह से कोई भी महिला अकेले में किसी भी मत्री से मिलने से डरती है। नरेन्द्र मोदी ने साफ़ कहा कि ऐसी सरकार का क्या काम आप इसे उखाड़ फेंकिये। मंहगाई पर बोलते हुये नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मंहगाई कांग्रेस ने बढाई और ये पाप उन्ही के सर पर जाएगा, मोदी ने आज अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के तारीफों के पुल बांधते हुये कहा कि उनके समय मंहगाई नियंत्रण में थी। कांग्रेस ने मंहगाई कम करने का वादा किया था जो उसने पूरा नहीं किया और झूठ बोला। उन्होंने कहा कि शहजादे फैमिली सीरियल चला रहे है, उन्होंने जनता का ध्यान खुद और कांग्रेस की तरफ करने के लिए जो कहानी आजकल वो मुजफ्फरनगर काण्ड को जोड़कर सूना रहे है वो उन्हें एक टिकट माँगने वाले बड़े अफसर ने सुनाई थी| वही आजकल शहजादे भारत को सुना रहे है। नरेन्द्र मोदी ने कोयला घोटाला पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक रिटायर्ड अफसर के खुलासे ने सरकार को कटघरे में खडा कर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने कहा प्रधानमंत्री का नाम इस घोटाले में आने के बाद सीबीआई को सांप सूंघ गया है। अगर नरेन्द्र मोदी , शिवराज सिंह चौहान , जयललिता और रमन सिंह का नाम आता तो सीबीआई अभी तक दबोच चुकी होती। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सीबीआई का उपयोग विरोधियों को डराने के लिये करती है| मोदी ने राजस्थान क जनता से आह्वान किया की वो वसुंधरा राजे को सत्ता के करीब लायें ताकि प्रदेश के साथ आपका भी विकास हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित