राजस्थान, यूपी में गुजरात से ज्यादा हुए दंगे : मदनी



राजस्थान, यूपी में गुजरात से ज्यादा हुए दंगे, कौन सही कौन गलत : मदनी

परोक्ष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए जमायत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने  कहा कि गुजरात से कहीं ज्यादा दंगे राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुए हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में गुजरात के मुकाबले कहीं ज्यादा मुस्लिम युवक जेलों में बंद हैं। एक निजी समाचार चैनल पर मदनी ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, "पिछले 10 वर्षो के दौरान (2002 के गुजरात दंगों के समय से) राजस्थान में 48 दंगे हुए जबकि डेढ़ वर्ष के भीतर उत्तर प्रदेश में 102 दंगे हुए हैं। मेहरबानी कर यह तो बताइए कि सही कौन है और गलत कौन?"  उन्होंने कहा, "मैं निजी तौर पर या सार्वजनिक रूप से ऐसा कुछ नहीं कहता जिससे यह लगे कि मैं मोदी का समर्थन कर रहा हूं। लेकिन यदि मैं गुजरात की महाराष्ट्र और राजस्थान से तुलना करता हूं तो लोग कह सकते हैं कि मैं मोदी का समर्थन कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "गुजरात की अपेक्षा महाराष्ट्र और राजस्थान की जेलों में कहीं ज्यादा मुस्लिम युवक बंद हैं।" इस बात का उल्लेख करते हुए कि 'भारत में दो तरह की विचारधाराएं हैं-एक समग्र और दूसरी विभाजक', मदनी ने कहा, "हम कांग्रेस से समग्र सोच की उम्मीद करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उसके कुछ नेताओं ने ऐसी स्थिति पैदा की है जो विभाजनकारी प्रतीत होती हैं।"  कांग्रेस के इस आरोप पर कि वे मोदी का समर्थन कर रहे हैं, मदनी ने कहा कि पार्टी को आत्मालोचन करनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव