डीएसपी ने आसाराम के बेटे की तलाश की तो गोली से उड़ा देंगे

डीएसपी शोभा ने अगर आसाराम के बेटे की तलाश की तो उन्हें गोली से उड़ा देंगे
 'बाप तो बाप बेटा बाप रे बाप' नारायण साईं को अगर सूरत डीएसपी शोभा भूतडा ने तलाशने की कोशिश तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा| पुलिस को ये धमकी देने वाले हैं नारायण साईं के भक्त | पिता आसाराम के बाद रेप के आरोपों से घिरे नारायण साई भेष बदलकर इधर उधर छिपता फिर रहा है। तो दूसरी और अन्धविश्वाश में अंधे भक्त पुलिस को ही धमकाने लगे हैं | दरअसल, सूरत क्राइम ब्रांच की डीएसपी शोभा भूतडा सूरत में दो बहनों के रेप आरोप पर नारायण साईं से जुडे मामले की जांच कर रही हैं | इसी सिलसिले में रविवार की शाम डीएसपी शोभा को 16 और 18 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने फोन करके धमकी दी कि अगर वो नारायण साईं के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगी तो वो उन्हें जान से मार देंगे। धमकी देने वाला सख्श हिंदी में बात कर रहा था| उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद डीसीपी ने ये रिपोर्द दर्ज कराई। इस संदर्भ में डीसीपी भूतड़ा ने उमरा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शोभा से मध्य प्रदेश से धमकी भरे स्वर में कहा कि अगर आप नारायण साईं के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करती हैं तो आपको गोली से उड़ा देंगे। गौरतलब है कि आसाराम के समर्थकों पर धमकी देने का ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले जोधपुर के डिप्टी कमीश्नर अजय पाल लांबा ने ये आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी भरा फैक्स मिला है। बलात्कार के आरोप में फरार नारायण सांई की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सूरत की कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। साधकों की इस प्रकार की हरकत से नारायण सांई की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप