मोदी शादीशुदा है या नहीं


भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी शादीशुदा है या नहीं,इसको लेकर रहस्य बना हुआ है। मोदी की शादी को लेकर कई बार मीडिया में खबरें आई लेकिन न तो इसकी पुष्टि हो पाई और न ही खंडन। अब एक अमरीकी वेबसाइट(ग्लोबल पोस्ट डॉट कॉम) ने खबर दी है कि मोदी का बाल विवाह हुआ था। वेबसाइट के मुताबिक जब मोदी 3 साल के थे तब उनका जसोदाबेन से विवाह हुआ था। वेबसाइट ने जसोदाबेन के परिवार के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। वेबसाइट के मुताबिक मोदी की पत्नी सुबह पांच बजे उठती है और गांव के मंदिर में प्रार्थना के लिए जाती है। वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पति और उनकी पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना करती है। 63 वर्षीय जसोदाबेन स्कूल टीचर थी। वह अब रिटायर हो चुकी है। जसोदाबेन मोदी को देखने के लिए चोरी चुपके अपने पति की रैलियों में भी जाती है। जसेदाबेन की रिश्तेदार निराली ने वेबसाइट को यह जानकारी दी। उसने बताया कि जसोदाबेन अपने पति को देखने के लिए उनकी रैलियों में जाती है लेकिन वह इस बारे में किसी को नहीं बताती। वह किसी को यह भी नहीं बताती कि वह कौन है। मोदी भी इस बारे में नहीं जानते। जब से मोदी ने जसोदाबेन को छोड़ा है तब से दोनों ने एक बार भी बात नहीं की है। जसोदाबेन के रिश्तेदारों का कहना है कि मोदी ने 18 साल की उम्र में घरबार छोड़ दिया था। वेबसाइट के मुताबिक मोदी और जसोदाबेन की शादी उस वक्त हुई थी जब दोनों सिर्फ तीन साल के थे। जब दोनों 13 साल के हुए तब धार्मिक समारोह भी हुआ था। जब दोनों 18 साल के हुए और गोने का वक्त आया तो मोदी ने मना कर दिया और वह अपना घर छोड़कर चले गए। मोदी और जसोदाबेन के बीच पिछले 45 साल से बात नहीं हुई है। जसोदाबेन की रिश्तेदार निराली ने बताया कि मोदी की पत्नी बहुत ही सामान्य और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला है। अपने पति की सफलता के बावजूद उन्होंने प्राइवेट पर्सन के रूप में रहना ही पसंद किया। बकौल निराली हमने कई लोगों को यहां आने के लिए कहा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निजी सलाहकार को भी यहां आने के लिए कहा गया लेकिन जसोदाबेन ने किसी से बात नहीं की। मोदी का परिवार इस संबंध में बात करने का इच्छुक नहीं है। हालांकि मोदी के भाई सोमभाई ने वेबसाइट के प्रतिनिधि से बात करने के लिए हामी भरी थी लेकिन बातचीत नहीं हो पाई।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

सावित्री जगत ‘तेजस्विनी’ सम्मान से सम्मानित