अटल बिहारी वाजपेई की भांजी भाजपा छोड़ होंगी कांग्रेस में शामिल !

अटल बिहारी वाजपेई की भांजी करुणा शुक्ला भाजपा छोड़ होंगी कांग्रेस में शामिल !छत्तीसगढ़ की बेलतरा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी और बीजेपी उपाध्यक्ष करुणा शुक्ला ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है| करुणा शुक्ला के भाजपा छोड़ने की खबर को कांग्रेस कैश कराने में जुट गई है। केन्द्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले चरण दास महंत ने करुणा शुक्ला को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है। बीजेपी छोड़ने से पहले करुणा शुक्ला ने कहा था कि उनको लगता है भाजपा को उनकी जरुरत नहीं है| उन्होंने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया है कि राजनाथ सिंह से उन्होंने लगातार बात करने और मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक बार मिलने और फोन पर बात करने के लिए भी तैयार नहीं हुए| करुणा ने ये आरोप भी लगाया कि पार्टी दो-तीन लोगों की जेब की जागीर बनी हुई है और अटल-आडवाणी की विचारधारा से उसका कोई लेना-देना नहीं है| बीजेपी के कई बड़े नेता इसे पार्टी का बड़ा नुकसान मान रहे हैं| बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में करुणा शुक्ला काफी अच्छे जनाधार वाली नेता है| करीब आ चुके विधानसभा चुनाव के पहले इस इस्तीफे से राज्य बीजेपी सकते में है वही कांग्रेस खेमे में ख़ुशी देखी जा रही ही | जिसका नतीजा जल्द सामने आ गया कांग्रेस करुणा शुक्ला को मनाने और भुनाने में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप