बुंदेलखंडियों के साथ ही युवाओं को झकझोर गये मोदी


रमेश पाण्डेय
25 अक्टूबर 2013 को भाजपा की झांसी में हुई विजय शंखनाद रैली में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंडियों के साथ ही उत्तर प्रदेश के उन नौजवानों तो गुजरात में रोजी-रोटी के लिए जाया करते हैं, उनके दिल को झकझोर दिया। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर करारा निशाना साधने के साथ ही श्री मोदी ने सपा और बसपा को भी निशाने पर लिया। झांसी की रैली में मोदी ने शुरूआत करते हुए जब यह कहा कि मैं यहां रोने नहीं आया हूं और न ही रोने वालों की कहानी सुनाने वाला आया हूं। मैं संकल्प लेकर आया हूं कि बुंदेलखंड के रो रहे लोगों की आंसू पोछने का काम करूंगा। यहा बात बुंदेलखंडियों के दिल को छू गयी। पिछले तकरीबन एक दशक से बुंदेलखंड के लोग विद्युत कटौती, सरकार की उपेक्षा, महिलाओं के साथ हो रही हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मोदी ने यह कह कर युवाओं का दिल जीत लिया कि यहां के युवा अगर अपने पुरखों की धरती पर पसीना बहाते तो इस क्षेत्र का विकास हो गया होता। उन्होंने जिस तरह से सपा, बसपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि सपा का स, बसपा का ब और कांग्रेस का क यानि सबका की तिकडी मिलकर उत्तर प्रदेश को लूट रही है। यह बात भी लोगों को घर कर गयी। कुल मिलाकर मोदी की उत्तर प्रदेश में यह दूसरी सफल रैली रही। इसके पहले 19 अक्टूबर को कानपुर में मोदी की रैली हुई थी। इन रैलियों को लेकर विपक्षियों की नींद उड गयी है।

Comments

  1. मोदी के प्रधानमंत्री बनाने से देश के हालात बदल जायेंगे ??

    ReplyDelete
  2. विभा जी, बिल्कुल सही कहा आपने, देश की अधिकांश जनता यही चाह रही है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव