मुजफ्फरनगर में भड़की नफरत की आग में वेस्ट यूपी की दीवाली झुलस गई है। हालत यह है कि वेस्ट यूपी के ठाठ कहे जाने वाले खेत खामोश हैं, जिस कारण खेतों में लहलहा रहे 21 हजार करोड़ के उत्पाद के सही समय पर बाजार में न आने से हर किसी का गणित गड़बड़ाता नजर आ रहा है। किसानों को फसल पर ऋण देने वाले बैंक पसीना-पसीना हैं, क्योंकि निर्धारित समय पर किसान उनके ऋण की वापसी नहीं कर पाएंगे। उत्पाद बिकने पर किसान बाजार में अपने परिजनों के लिए खरीदारी करते हैं, पर इस बार ऐसा न होने से बाजार पर भी इसका व्यापक असर पड़ना निश्चित माना जा रहा है। सामान्यत: अक्टूबर माह में गन्ना मूल्य को लेकर राजनीतिक दलों के आंदोलन शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार इन दलों को सांप सूंघ गया है। उधर, बाजार में थोक कारोबारियों का हाल यह है कि वह दीवाली पर मुजफ्फरनगर की आग का असर मानते हुए कम उत्पाद ही बाहर से मंगवा रहे हैं। दूसरी ओर, मुजफ्फरनगर व शामली के मलिकपुरा, बनत व बावड़ी समेत 12 गांव व मेरठ की ठाकुर चौबीसी के 3 गांव के लोगों ने दीपावली न मनाने का फैसला किया है।मुजफ्फरनगर हिंसा ने वेस्ट यूपी खासकर मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर व मुजफ्फरनगर की मानो तस्वीर ही बदल दी है। इन जनपदों में गन्ना मूल्य को लेकर विगत वर्ष अक्टूबर माह में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद व भाकियू ने बड़े आन्दोलन किए। भाकियू ने तो हाइवे-58 पर सिवाया टोल पर धरना भी दिया। असर हुआ कि गन्ना मूल्य बढ़ा और मिलों में समय से पेराई शुरू हो गई, पर इस बार ऐसा कुछ भी नही है। गन्ना किसानों का मिलों पर करीब 1200 करोड़ बकाया है। गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हुई है। वेस्ट यूपी में मिलों के चलने का समय भी निश्चित नहीं है। इसके बाद भी किसी राजनैतिक दल या किसान संगठन ने अभी तक किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा नही की है। रालोद, भाजपा, बसपा व भाकियू इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। चौधरी अजित सिंह, राजनाथ सिंह आदि दलों के नेता इन क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके हैं, पर गन्ना मूल्य पर कोई भी दल बात नही कर रहा है।मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत में ही करीब 25 लाख खातेदार किसान 16 लाख हेक्टेयर भूमि पर गन्ना, गेहूं, धान, शाक-सब्जी, मसाले, औषधि, फूल, ज्वार, मक्का बाजरा, चना, दाल, तिलहन आदि खेती कर रहे हैं। गुड़ कारोबारी अरुण खंडेलवाल की मानें तो नया गुड़ बाजार में जरूर आ गया है, पर अधिकांश गांव में कोल्हू न चलने के कारण गुड़ उत्पादन प्रभावित हैं। मोड़खुर्द के किसान राजेन्द्र व विजय की मानें तो वह अब तक धान की कटाई पूरी कर देते थे, पर इस बार उनकी खेतों पर जाने की हिम्मत नही हो रही है। गांव रहमतपुर के किसान राजबीर सिंह, ज्ञानेन्द्र व रामभूल की मानें तो खेतों में गन्ने की फसल पककर तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी गन्ने की कटाई शुरू नही हुई है। इसी कारण गेहूं की बुआई भी लेट होने के आसार हैं। एसबीआइ जोन मुख्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक वाई के डागर की मानें तो किसानों को जो ऋण दिया गया है, उसकी वापसी लेट होने के आसार है। खासकर गन्ना सोसायटी से जुड़े चेयरमैन रामकुमार की मानें तो सोसायटी का ऋण इस बार लेट से वापस होने के आसार हैं।पन्द्रह गांव के लोगों ने किया दीवाली न मनाने का ऐलान
लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प
रायपुर। भारत की काष्ठ कला और शिल्प विश्व में मशहूर है। यहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी हाट में 10 दिवसीय सावन मेला के लिए हस्त-शिल्प की दुकानें सज गई है। इस मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आए सिद्धहस्त कलाकारों के हस्त-शिल्प कला कृतियों की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए 44 स्टॉल लगाए गए हैं। छत्तीसढ़ परम्परागत हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिक्री सह प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ हस्त-शिल्प विकास बोर्ड रायपुर द्वारा पंडरी रायपुर में 9 अगस्त से 18 अगस्त तक दस दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इन स्टॉलों में बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, पारंपरिक वस्त्र, तुमा शिल्प, कसीदाकारी, कोसा के वस्त्र और हैण्डलूम से तैयार की गई विभिन्न कलात्मक और उपयोगी वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिले से आए 38 शिल्पकार एवं हाथकरघा के दस बुनकर सहकारी समितियों के साथ-साथ माटीकला बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन किए है। इसके अलावा सावन मेला में खान-पान की दुकानों के अंतर्गत महिला स्व...
मंगलवार 22/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
ReplyDeleteआप भी एक नज़र देखें
धन्यवाद .... आभार ....
आदरणीया विभा जी, उत्साहवर्धन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आभारी रहूंगा।
Deleteएक निवेदन
ReplyDeleteकृपया निम्नानुसार कमेंट बॉक्स मे से वर्ड वैरिफिकेशन को हटा लें।
इससे आपके पाठकों को कमेन्ट देते समय असुविधा नहीं होगी।
Login-Dashboard-settings-posts and comments-show word verification (NO)
अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्न वीडियो देखें-
http://www.youtube.com/watch?v=VPb9XTuompc
धन्यवाद!