बिहार : धमाकों में 5 की मौत, 50 गंभीर रूप से घायल


बिहार : धमाकों में 5 की मौत, 50 गंभीर रूप से घायल, पीएम ने की सीएम से बात

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले पटना में सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए जिसमे 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 लोग जिंदगी और मौत से अभी भी जूझ रहे हैं| वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्लास्ट की निंदा की हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले की त्वरित जांच कराने और जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए कहा| पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट में देशी बम का इस्तेमाल किया गया हैं | गाँधी मैदान में मोदी की में 4 लाख लोगों का रेला पहुंचा था| प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों की निंदा करते हुए नीतीश कुमार से टेलीफोन पर बात की और लोगों से संयम बरतने का आग्रह किया। ब्लास्ट का पहला धमाका रेलवे स्टेशन के शौचालय में हुआ| इस बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। पटना रेलवे स्टेशन पर एक और बम होने की सूचना मिली फिर सिलसिलेवार तरीके से सात धमाके हुए जिसमे 5 लोगों की मौत हो गयी और 50 लोग घायल हो गए | ये विस्फोट ऐसे समय में हुए, जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चंद घंटे बाद ही गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित किया। नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली पटना के गांधी मैदान में होनी है जहां पर शनिवार को एक लावारिस बैग मिला उस बैग को बम निरोधक दस्ते ने जांच किया। प्लेटफार्म नंबर दस पर फटे इस बम से अफरा तफरी फ़ैल गई, RPF और GRP ने पटना स्टेशन को खाली करा लिया है। मालूम हो कि भाजपा ने नरेन्द्र मोदी की रैली में लोगो को लाने के लिये 12 रेलगाड़िया आरक्षित की है। खबरों के मुताबिक, पहले तो पुलिस इसे बम ब्लास्ट नहीं मान रही थी लेकिन जब बाद में बड़ी संख्या में लोगो के घायल होने की खबर आ गयी तब पुलिस ने भी इसे सिलसिलेवार ब्लास्ट घोषित किया| पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने मोदी की रैली में आयी भीड़ को काबू में रखने के लिए कुछ देर के लिए सिलसिलेवार ब्लास्ट को छुपाया गया| बिहार के गाँधी मैदान में मोदी की हुंकार रैली में तक़रीबन 4 लाख लोग इकठ्ठा हुए|

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप

दशहरा यानी शक्ति का समन्वय समझाने वाला उत्सव