मानवाधिकार उल्लंघन के 205 मामले 

देशभर में मानवाधिकार उल्लंघन के संबंध में पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या में अचानक तेजी आई है और केवल पिछले वर्ष ही 205 मामले दर्ज किये गये. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष पुलिसकर्मियों के खिलाफ कुल 205 मामले दर्ज किये गये जो कि वर्ष 2011 में दर्ज 72 मामलों और 2010 में दर्ज 37 मामलों से बहुत अधिक हैं. हालांकि इन 205 मामलों में केवल 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किये गये और पिछले वर्ष किसी को दोषी नहीं ठहराया गया. असम में पिछले वर्ष पुलिसकर्मियों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के सर्वाधिक 102 मामले दर्ज किये गये जबकि दिल्ली में 75 मामले दर्ज किये गये. लेकिन असम में किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ आरोपपत्र दायर नहीं किया गया जबकि दिल्ली में 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये गये. हालांकि इनमें से किसी को भी 2012 में दोषी नहीं ठहराया गया.

Comments

Popular posts from this blog

मैंने अपने भाई के लिए बर्थडे केक बनाया : अवनीत कौर

लोगों को लुभा रही बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने देश कल्याण के लिए किया महामृत्युंजय जप