साहस मत खोना उर्मिला

हमारा समाज भी अजब है। वह परीक्षा लेता है। बार-बार परीक्षा में खरा उतरने पर भी वह भरोसा नहीं करता। फिर अग्नि परीक्षा लेता है। इसी देश में सीता मैया को भी परीक्षा दर परीक्षा के बाद अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा था। उर्मिला सोनवानी अब तू लाटापारा के एक गरीब परिवार की बेटी नहीं है। तू गरियाबंद की बेटी नहीं है। अब तू छत्तीसगढ़ की बेटी है। इसे साबित करने के लिए तुझे भी परीक्षा दर परीक्षा फिर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। तू इसके लिए तैयार हो। मन को विश्वास से भर। साहस और धैर्य को मजबूत कर। अभी तुझे छत्तीसगढ़ की अपनी तमाम उन छोटी बहनों की जिंदगी को संवारना है जो शराबी और नशेड़ी युवकों को पति बनाने के लिए मजबूर होती हैं। इसके लिए तुझे अभियान चलाना होगा। उस अभियान में कोई तुम्हारा साथी न होगा। अगर यह कर पाने में तू सफल हो जाती है तो निश्चित रूप से तुझे छत्तीसगढ़ एक दिन अपने सर आंखों पर बैठाएगा। तेरे नाम पर गर्व की अनुभूति करेगा। उर्मिला सोनवानी गरियाबंद जिले के लाटापारा गांव की निवासी हैं। वह तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने इसी साल अप्रैल में शादी के फेरे लेते समय अपनी शादी तोड़कर बारात को ...